पिछला पन्ना - डायरी के पन्नों से-1
आज मैं आप सभी के साथ कुछ बहुत जरुरी रोजमर्रा की परेशानियों को कम समय में दूर करने की टिप्स लाई हूँ, जिनको आप सभी अपनाकर अपने समय और मेहनत की बचत कर सकते हैं। ये बहुत ही आसान और घरेलु टिप्स हैं -
- दही जल्दी जमाना हो तो, जमाते समय एक साबुत लाल सूखी मिर्च डालने से जल्दी जमता है।
- खटाई में कीड़े न पड़े इसके लिए थोड़ा नमक डालें।
- फ्रीजर में डिफ्रास्ट करने के बाद बर्फ निकाल कर बर्तन के भीतर ग्लिसरीन लगाएं। अगली बार डिफ्रॉस्ट करेंगी तो, जमा बर्फ आसानी से निकलेगा।
- यदि बर्थडे केक पर मोमबत्ती लगाना चाहती हैं, तो मोमबत्ती के नीचे टूथपिक कोंच कर केक पर खड़ा करें। केक ख़राब नहीं होगा।
- मिक्सी के ब्लेड की धार तेज करने के लिए नमक को मिक्सी में पीसेंगे।
- लाइटर अगर ख़राब हो गया हो तो, उसमें सिलाई मशीन का तेल की कुछ बूँदे डाल देने से वह ठीक हो जाता है।
- आपकी मोमबत्ती अधिक समय तक चले, इसके लिए नमक को मोमबत्ती पर रगड़िये।
- प्लास्टिक के डिब्बों से दुर्गन्ध दूर करने के लिए अखबार के कागज को डिब्बे में डाल कर रात भर छोड़ दें। सुबह डिब्बे को सामान्य तरीके से साफ़ करें।
- किचन के बंद नाली को खोलने के लिए एक कप नमक और एक कप सोडा डालने के बाद खौलता पानी डालें। कचरा धीरे-धीरे निकल जायेगा और नाली खुल जायेगी।
- रेफ्रिजरेटर दुर्गन्ध-मुक्त करने के लिए बेकिंग सोडा का डिब्बा खोल कर रखने से काफी समय तक दुर्गन्ध मुक्त रह सकता है।
- ऊनी कपडे में कीड़े न लगे इसके लिए, कपड़ों की तहों में एक या दो पीस नीम की पत्ती को समेट दें।
- घी गर्म करते हुए अगर कड़ाई जल गई हो तो, थोड़ा पानी में नमक डाल कर कड़ाई में उबालने पर साफ़ करने में आसानी हो जाती है।
अगला पन्ना -डायरी के पन्नों से -3
Achchhe tips hain,main use karungi inhe..
जवाब देंहटाएंआगे भी आपको ऐसे ही जानकारियाँ मिलती रहेंगी ..
हटाएंAchchhe tips hain,main use karungi inhe..
जवाब देंहटाएं